मंगलवार, 1 मार्च 2011

गोधरा काण्ड का फैसला आने के बाद .....

वो जो न्यायपालिका की दुहाई देते थकते नहीं थे गोधरा का फैसला आने के बाद उन्हें सांप सूंघ गया है ।
वो जो कल तक गणित से घबराते थे गोधरा काण्ड का फैसला आने के बाद गणित शाष्त्री बन गएँ हैं .जनता को अंकगणित समझा सिखा रहें हैं .गोधरा में कितने मरे .कितनों को फांसी की सजा मिली ?कितनो को उम्र कैद ?
उत्तर गोधरा के लिए न्याय की मांग कर रहें हैं ।
क्या उन्हें समझाना होगा ,प्रति -क्रिया हमेशा क्रिया से बड़ी होती है .अणु छोटा होता उससे पैदा विस्फोट बहुत बड़ा होता है ।
कार्य कारण से ज्यादा भयंकर होता है .छोटी सी तीली माचिस की घर को आग लगा देती है .कोई भी तीली का वजन नहीं देखता है .इन चैनालियों की बात और है .

कोई टिप्पणी नहीं: