रविवार, 3 अक्तूबर 2010

बोनोबो क्या है ?

व्हाट इज ए "बोनोबो "?(ओपिन स्पेस /सन्डे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अक्टूबर ३ ,२०१० ,पृष्ठ २२ )।
ओरंग -उटांस और चिम्पान्जीज़ (दी ग्रेट एप )की मानिंद ही बोनोबो एक ग्रेट एप है .एक बड़ा पूंछ -हीन बन्दर है .(पन पनिस्कुस ).चिम्पान्जीज़ का निकट का सम्बन्धी है बोनोबो ।
केन्द्रीय अफ्रीका के दूर दराज़ के वर्षा वनों (रैन -जंगलात) में यह बिरला प्राणी पाया जाता है .एक प्रजाति के रूप में १९३३ में ही इसकी शिनाख्त हुई है ।
इसकी मुखाकृति बनावट आदि (मोर्फो -लोजी ) ,मोर्फो -लोजिकल ट्रेट्स हम मनुष्यों से खासे मेल खातें हैं .इसीलिए कुछेक मानव शाश्त्री(न्रि -विज्ञानी ,एन्थ्रो -पोलोजिस्त ) इसे हमारा निकट तम पूर्वज मानतें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: