शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010

ग्रीन बिल्डिंग मेटीरियल

जिओ -पोलिमर टू कट ग्रीन हाउस गैसिज़ :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अक्टूबर १ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
लौइसिअन टेक यूनिवर्सिटी एक जिओपोलिमर कोंक्रीट विकसित कर रही है .यह एक पर्यावरण सम्मत भवन निर्माण सामिग्री के रूप में काम में लिया जा सकेगा जिसकी ता -उम्र ग्रीन हाउस गैस रिडक्शन क्षमता ९० फीसद तक होगी बरक्स साधारण पोर्ट लैंड सीमेंट के ।
इसे डॉ .एरेज़ अल्लौचे तथा उनकी टीम ने तैयार किया है .आप टी टी सी के लिए रिसर्च डाय -रेक्टर हैं .आपने इस जिओ -पोलिमर कोंक्रीट में जाया चले जाने वाले फ्लाई एश का स्तेमाल किया है जो आसपास की वनस्पति को भी भोथरा बनाता रहा है .यह एक बहुतायत में प्राप्त होने वाला उद्योगिक उत्पाद हैं .इसे पोर्ट -लैंड सीमेंट के विकल्प के बतौर काम में लिया जाएगा .(आपको बतलादें रूडकी इंजीनियरिंग कोलिज के प्रोद्योगिकी विद भी पूर्व में फ्लाई एश से ईंटें तैयार कर चुकें हैं .).

कोई टिप्पणी नहीं: