सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

भविष्य के लिए एक नजीर बनेगा यह इको -मित्र शहर ?

चीन और सिंगापुर ने तिआंजिन में एक ऐसी इको -सिटी मिलजुलकर विकसित करने की बात की है .जहां के नागरिक स्वच्छ ईंधन से चलने वाले जन -परिवहन तंत्र (आम आवा -गमन के साफ़ सुथरे साधनों का )स्तेमाल कर सकेंगें .फ़िल्टर के झंझट को झटक घर के नलकों से प्राप्त साफ़पानी पी सकेंगें .हवादार खासे बड़े पार्कों मैदानों में सैर सपाटे को निकल सकेंगेंम ।).
बीमार आज के गंधाते महा -नगरों की अव्यवस्था से परे चीन का यह शहर एक सुचारू अति सक्षम तंत्रों का साक्षी बनेगा .आने वाली संततियों के सपनों का इको -मित्र नगर ,जिस की हर सांस अपनी और सौंधी सी होगी .

कोई टिप्पणी नहीं: