सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

बीयर बेली से बचाव के लिए एक ग्लास अनार का ज्यूस ......

एक नवीन अध्ययन अनुसार एक ग्लास अनार का जूस रोजाना लेने से आपका ब्लड प्रेशर भी सीमा क अन्दर बना रह सकता है पेट से चर्बी भी छट सकती है .बेली फैट/बीयर बेली /एब्डोमिनल फैट भी उतर सकती है रफ्ता रफ्ता ,.ख़तराभी बीयर बेली का मुल्तवी रह सकता है ।
एडिनबरा विश्वविद्यालय क साइंसदानों ने पोमी -ग्रेनेट (अनार )को अपने अध्ययन में रक्त चाप को कम करने तथा पेट में ज़मा चर्बी को भी कम करने रखने में कारगर पाया है ।
अधेड़ उम्र क लोगों में एब्डोमिनल फैट का ज़मा होना हृद -रोगों की एक एहम वजह बना हुआ है .

कोई टिप्पणी नहीं: