शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

हाई -पर -काई -नेज़िया की खानदानी वजहें (ज़ारी )

ए डी एच डी से ग्रस्त बच्चों के डी एन ए ना सिर्फ लघुतर रह जातें हैं इनके कई हिस्से नदारद रहतें हैं या फिर जीनोम में इनका दोहराव (डुप्लि -केसन )देखा जाता है .,ज़ाहिर है कंट्रोल ग्रुप के बरक्स .इन गायब खण्डों (सेग्मेंट्स )को "कोपी नंबर वेरिएशंस '"सी एन वीज़ कहा जाता है ..जीवन इकाइयों पर नियंत्रण रखने के मामले में यह एक कंट्रोल वाल्व की तरह काम करतें हैं .यही जीवन इकाइयां महत्त्व पूर्ण प्रोटीनों को तैयार करवातीं हैं .अब अगर सी एन वीज़ नदारद हों या फिर दोहराव लिए हों तब यह जींस की डोज़ को ५०% तक बदल देतीं हैं .यही बदली हुई डोज़ ए डी एच डी का खेल दिखाती है .(समाप्त )

कोई टिप्पणी नहीं: