बुधवार, 4 अगस्त 2010

पैन्क्रियेतिक कैंसर (अग्नाशय -ट्यूमर्स)और फ्रक्टोज क्या है रिश्ता ?

अमरीकी रिसर्चर्स के मुताबिक़ पैन्क्रियेतिक ट्यूमर सेल्स फ्रक्टोज के अपचयन से प्रेरित होकर ही अपनी कुनबा परस्ती ,द्विगुणित और वृद्धि करतीं हैं .यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफोर्निया लासेंजीलीज़ कैम्पस के रिसर्चरों के मुताबिक़ ग्लूकोज़ और फ्रक्टोज शुगर्स का स्तेमाल ट्यूमर कोशिकाएं अलग अलग तरह से करतीं हैं .आल सुगर्स आर नाट दी सेम .परिष्कृत फ्रक्टोज का मतलब कैंसर गांठ के लिए कुछ और ही सिद्ध होता है .सहायक सिद्ध होती है यह परिष्कृत सुगर कैंसर गांठ को पनपाने में ।
गौर तलब है अमरीकियों के बीच फ्रक्टोज से लदे कोर्न सीरप और फ्रक्टोज ग्लूकोज़ के मिश्र से युक्त कथित सोफ्ट ड्रिंक्स की लोकप्रियता ,ब्रैड और कितने ही और खाद्यों में इनका नित्य का डेरा .शाश्वत उपस्थिति .समझदार को इशारा ही काफी है .ना समझे वो अनाड़ी है ।
भारतीय सन्दर्भ में यह जान ना समझना ज़रूरी है परिष्कृत केन-सुगर (चीनी ),शक्कर (ब्राउन सुगर ),गुड और बूरा का मतलब भी यकसां नहीं है .सेहत पर इनके असर अलग अलग हैं .गुड(जिगरी ) एशेंशियल मिनरल्स का भण्डार है .चीनी पोषक तत्वों का खुराख में से सफाया करती है ।
रिपोर्ट पर लौटतें हैं , जर्नल कैंसर रिसर्च में जिसे जगह मिली है .इससे अब तक संपन्न जुदा अध्धय्यनों को समझने में भी मदाद मिलेगी जिनसे साफ़ तौर पर फ्रक्टोज इंटेक और पैन्क्रियेतिक कैंसर में एक अंतर -सम्बन्ध की पुष्टि हुई है ।
गौर तलब है अग्नाशय का कैंसर कैंसर्स की ज़मात में खासा घातक और मारक समझा जाता है .दिस इज वन ऑफ़ दी डेडली कैंसर टाइप्स ।
अन्वेषणों से पता चला है ,कैंसर कोशायें फ्रक्टोज का अपचयन कर tezi से द्विगुणित hotin हैं .divide and proliferate faster .
खुराख से कैंसर मरीजों की परिष्कृत फ्रक्टोज को bedakhal kar ,फ्रक्टोज के maarfat chalne vaali तमाम prkriyaaon को रोका जा सकता है .yahi is रिसर्च का लब्बोलुआब है .

कोई टिप्पणी नहीं: