'वोमेन फाइंड मेन इन रेड इरिज़िस्त्बल ':(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अगस्त ४, २०१० ,पृष्ठ १९ )।
लाल लिबास में पुरुष बहुत आकर्षक मनभावन लगतें हैं इतना की औरतें उन्हें रोक नहीं पातीं .उनकी भावनाओं को आलोड़ित और झंकृत कर देता है लाल पहरावा मर्दों का .यही असर लाल परिधान में सजे मर्द की तस्वीर भी डालती है औरत के दिलो -दिमाग पर ,मन पर ।
लाल रंग खेल कूद में आपकी क्षमता को भी बढाने वाला सिद्ध हुआ है .औरत की कम्पेतिबिलिती ,मर्द के साथ संगत ,अनुकूलता,संगतता को भी बढाने वाला पाया गया है लाल रंग .
लेकिन अब पता चला है ,यह बात मर्दों पर भी उतनी ही लागू होती है .लाल रंग का जादू दोनों के ही सिर चढ़ कर बोलता है .यूनिवर्सिटी ऑफ़ रोचेस्टर के अन्द्रेव एल्लिओत (एंड्रयू इलियट )के मुताबिक़ परम्परा से लाल रंग औरतों के लिए ही सेक्सी समझा जाता रहा है .मुनिच (जर्मनी )के साइंसदान भी यही मानते समझते आयें हैं .बकौल इलियट नए अन्वेषणों से पता चलता है यही बात पुरुषों पर भी समान रूप से लागू होती है .टेलीग्राफ ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है .लाल रंग में रंगी चुनरिया अब रंग दूजो भावे ना ,जिन नैनन में लाल बसे हैं और दूसरा आवे ना ।
कबीर ने आध्यात्मिक सन्दर्भ उठाया है :लाली मेरे लाल की ,जित देखूं उत(तित ) लाल ,
लाली देखन मैं गई ,मैं भी हो गई ,लाल .
बुधवार, 4 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें