अपनी पिछली मज़बूत टांगों के बल पर एक औस्ट्रेलिया जानवर उछल उछल कर चलता है यही केंग्रू या कंगारू कहलाता है .इसके आगे के पैर छोटे होतें हैं ,एक पूंछ होती है .यह अपने बच्चे को पेट पर लगी एक थैली में रखता है .न्यू गिनी फेमिली "मेक्रो -पोदिडाए" परिवार का सदस्य है यह प्राणी .अलबत्ता औस्त्रेलिआइ रग्बी ,किर्केट टीम के खिलाड़ी को भी केंग्रू ,केंग्रूज़ कह दिया जाता है .ऑस्ट्रेलियाई कम्पनी के शेयर्स को भी केंग्रूज़ ऑस्ट्रेलियाई शेयर्स कह दिया जाता है ।
केंग्रू -कोर्ट्स क्या हैं ?
यह एक गैर वैधानिक समानांतर ,नाजायज़ ,जोर ज़बर्ज़ास्ती की कथित अदालत है जो ना सिर्फ वैयक्तिक स्वतंत्रता का हनन करती है ,बेहूदा कल्चर पुलिसिंग का भी काम करती है .हरयाना की खाप पंचायतें अकसर अपने क्रूर कारनामों के लिए चर्चा में रहतीं हैं .मुख्य -मंत्री नाम का प्राणी इनका पानी भरते देखा जा सकता है .भारतीय प्रजा तंत्र में ऐसा होना ,होते रहना अब सरे आम हो चला है ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुज़फ्फर नगर जिला भी इस हिन्दू फतवे की चपेट में है .
इट इज एन अन -ऑफिशियल ऑर मोक कोर्ट सेट अप स्पोंटेनिअस्ली फॉर दी परपज ऑफ़ डिलीवरिंग ए जजमेंट अराइव्ड एट इन एडवांस ,युज्युअली वन इन व्हिच ए दिस्लोयल कोहोर्ट्स फेट इज दिसाईडिड।
एन अन-ऑफिशियल कोर्ट देट पनिशिज़ पीपल अन -फैयार्ली इज काल्ड ए कांगरू कोर्ट ।
यूं इसे" ड्रम -हेड -कोर्ट मार्शल" भी समझा, कहा, गया है .स्वार्थ साधकहै , न्याय का ,न्याय की सामान्य प्रक्रिया का गला घोटती है केंग्रू कोर्ट .
दी टर्म केंग्रू कोर्ट मे हेव बीन पोपुलराइज़्द ड्यूरिंग दी केलिफोर्निया गोल्ड रश ऑफ़ १८४९ ।
हालाकि पहले पहल टेक्सास के सन्दर्भ में इसका(इस फ्रेज़ का,शब्द समुच्चय ,वाक्यांश ,शब्द पद का ) स्तेमाल किया गया .१८५३ में किया गयापहली मर्तबा ।
यह अमरीकी शब्द प्रयोग है .जिसका मतलब है -तुरता न्याय ,जस्टिस प्रोसीडिंग "बाई लीप्स ",जैसे कंगारू की चाल ।
केंग्रू - ट्रायल्स :जोसेफ स्तालिंस के दमन कारी केंग्रू ट्रायल्स सुविख्यात हैं जिनका स्तेमाल स्टालिन ने अपने दुश्मनों के खिलाफ ज़म कर किया .आम आदमी की दुहाई देकर आधुनिक भारतीय नेताओं की तरह अपने विरोधियों को सताया गया ,केंग्रू ट्रायल्स के दौरान .और इसे महान शुद्धि की संज्ञा दी गई ।
इन २००८ सिंगापुर्स एटोर्नी जनरल एप्लाइड टू दी हाई -कोर्ट टू कमेन्स कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग्स अगेंस्ट थ्री इन्दिविज़्युअल्स हू एपीअर्द इन दी न्यू सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग वीयारिंग आइडेंटिकल वाईट टी -शर्ट्स बीअरिंग ए पाल्म साइज्ड पिक्चर ऑफ़ ए केंग्रू ड्रेस्ड इन ए जज्स गाउन .कचहरी की अवमानना का यह अपने ही तरह का मामला था ।
ड्रम -हेड कोर्ट मार्शल क्या है ?
इट इज ए कोर्ट मार्शल इन दी फील्ड टू हेअर अर्जेंट चार्ज़िज़ ऑफ़ ओफेंसिज़ कमितिद इन एक्सन .युद्ध क्षेत्र में की गई अनियमितताओं की तुरन्त सजा दी जाती थी इनके तहत ।
खेल कूदों में भी "केंग्रू -कोर्ट्स "शब्द प्रयोग चलन में हैं लेकिन सकारात्मक अर्थों में केंग्रू कोर्ट वाक्यांश का स्तेमाल स्पोर्ट्स की दुनिया में किया जाता रहा है ,ना की नकारात्मक अर्थों में ।
मेजर लीग बेस बाल टीमें इस शब्द पद का जम कर स्तेमाल करतीं हैं .खेल के मैदान में गलती करने वालों ,प्रेक्टिस से गैर हाज़िर रहने वालों के खिलाफ जुर्माना ठोकतीं हैं केंग्रू कोर्ट्स .अकसर यह राशि या तो चैरिटी में चली जाती है या फिर खिलाड़ियों को पार्टी देने में ।
लिंचिंग भी केंग्रू कोर्ट्स करतीं रहीं हैं .भारत में भीड़ तंत्र यह सरे आम जब चाहें कर देता है खाप पंचायतों के नाम पर .बदजात जात ह्त्या के नाम पर (कैसी ऑनर किलिंग ,यह तो सरासर डिस -ऑनर किलिंग है ,जात पात के नाम पर ह्त्या है .प्रेम के खिलाफ दमनात्मक क्रूर कारवाई है ।).
अमरीका में १८६० -१८९० के दरमियान ५००० से ज्यादा अफ़्रीकी अमरीकियों को (क्षमा करें कालों को )जिब्ह किया गया .नस्ल भेद के ,गोरों की सर्व श्रेष्ठता के नाम पर .मेरी लैंड विश्व -विद्यालय की एक प्रोफ़ेसर शेर्रिल्यं ए .इफिल्ल अपनी किताब में खुल कर इस बाबत चर्चा करतीं हैं .ज़रुरत केंग्रू कोर्ट्स को जड़ मूल से नष्ट करने की है .आखिर जनता तमाशबीन कब तक बनी रहेगी .सरकारें तो क़ानून लागू करवाना भूल चुकीं हैं .जैसे बिल्ली को ख़्वाब में भी छिछड़े(छीछड़े) नजर आतें हैं वैसे ही आज के नेता को वोट नजर आता है .वोट और सिर्फ वोट .प्रजातंत्र खेल है वोट का .सिरों की गिनती का .किस काम का ऐसा प्रजा -तंत्र ,जहां तंत्र प्रजा- निरपेक्ष है .
रविवार, 1 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें