शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

टेस्ता-स्तीरोंन जेल दिलके लिए ख़तरा .....

टेस्तोस्तेरोंन जैल अप्स हार्ट प्रोब्लम्स (टाइम्स ट्रेंड्स ,दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ०२ ,२०१० )।
बेशक तेस्तोस्त्रोंन ज़ेल मसल मॉस को बढाता है .कई बुजुर्गों में कन्धों और ऊपरी बाजू पर इसे रगडा जाता है ,मसाज कीजाती है .लेकिन साथ ही शवसन सम्बन्धी ,चमड़ी तथा दिलकी समस्याएं पैदा हो जातीं हैं इस हारमोन ज़ेल केस्तेमालसे ।
इसीलिए मासाच्युसेट्स स्टडी के दरमियान ६ माह केबाद इसकी जगह एक छदम ज़ेल आजमाया गया .पता चला तमाम समस्याओं की वजह यही हारमोन -ज़ेल बन रहा था .उन लोगों को इसके स्तेमाल के प्रति सावधान रहना चाहिए जिनके रूटीन में घूमना फिरना ,हरकत ,किसी भी किस्म की नहीं है .

कोई टिप्पणी नहीं: