साइबरवास्तु शिल्प को रहवासियों की पसंदगी के अनुसार ढालने की व्यवस्था रहती है .कुल मिलाकर रहवासी (वाशिंदे )इस बात का गुमान कर सकतें हैं ,वह दुनिया की सबसे अव्वल कम्युनिटी हैं ,समुदाय हैं ।
मुंबई में पहला साइबरटेक्चर -एग :-
३२,००० वर्ग मीटर क्षेत्र में मुंबई में बन कर तैयार हो रहा है ऐसा ही एक साइबरवास्तुशिल्प ,एक साइबरस्थापत्य .इसे साइबरटेक्चर एग नाम दिया गया है .इसमें १३ मंजिला एक दफ्तरी -क्षेत्र होगा ,रहवासियों की सेहत का भी मोनिटरिंग होता रहेगा ,सेहत पर नजर रखी जायेगी .वर्चुअल सीनरी भी होगी जिसे कैलेण्डर की तरह बदला जा सकेगा .
रविवार, 4 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें