दो शब्दों का ज़मा जोड़ है "साइबर -टेक्चर "(१) साइबर (२) आर्किटेक्चर
पहले का सम्बन्ध इलेक्त्रोनी संचार से खासकर "इंटरनेट" से हैतो दूसरा स्थापत्य ,भवन -निर्माण का पारिभाषिक शब्द है .दोनों के योग से बना है साबरटेक्चर ।
साइबरवास्तुशिल्प का स्कोप :साइबरवास्तुशिल्प आवासीय क्षेत्रएवं कार्य -स्थल खड़ेकर इनका सामंजस्य प्रोद्योगिकी ,मल्टीमीडिया ,इंटेलिजेंटसिस्टम्स के साथ करता है .कंप्यूटर एवं उसके प्रयोगकरता ,कंप्यूटर के सामने बैठे व्यक्ति के बीच दुतरफा सम्प्रेषण हो इसका भी इंतजाम रखता है ।
इससे भी आगे निकलकर इन "स्पेसिस "को रहवासियों के अनुरूप ढाला जा सकता है .वह अपना पसंदीदा पार्श्व -संगीत भी सुन सकतें हैं .(ज़ारी)
रविवार, 4 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें