फिनलैंड दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क बन गया है जिसने एक कानून पारित कर अपने तमाम नागरिकों को 'ब्रोड -बैंड सेवा 'मुहैया करवाने का कानूनी अधिकार दे दिया है ।
तमाम टेली-कम्युनिकेसन कंपनियों (प्लेयर्स ,सर्विस प्रोवाइदर्स)के लिए अब यह लाज़िमिहोगा वह मुल्क के ५३ लाख वासिंदों को १ एम्बीपीएस (वन मेगा बाइट्स पर सेकिंड्स )की ब्रोड बैंड सेवा (ब्रोड बैंड लाइन )मुहैया करवाएं .संचार मंत्री की मनसा इसकी क्षमता २०१५ तक १०० एम्बीपीएस तक ले आने की है .बकौल सुवि लिन्डेन इंटरनेट अब दैनिकी का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है .सरकार की आइन्दा यही प्राथमिकता होगी सबको हाई स्पीड इंटर नेट मुहैया कर वाया जाए ।
नाव ,ब्रोड बैंड सर्विस ए लीगल राईट इन फिनलैंड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ०२ ,२०१० ).
शुक्रवार, 2 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
भारत में कब लागू होगा?
………….
दिव्य शक्ति द्वारा उड़ने की कला।
किसने कहा पढ़े-लिखे ज़्यादा समझदार होते हैं?
एक टिप्पणी भेजें