पूअर किड -नीज साइन ऑफ़ हार्ट डीज़ीज़ :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,अक्टूबर २ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
दो नवीन अध्ययनों से पता चला है हमारे गुर्दों का अपना काम ठीक से अंजाम ना दे पाना हृद रोगों और सेरिब्रल -वैस्क्युलर एक्सीडेंट का चेतावनी परक पूर्व संकेत हो सकता है .पहला अध्ययन ताइवान विश्वविद्यालय तथा यु एस रिसर्चरों ने संपन्न किया है .बताया गया है गुर्दों से तरल का कमतर दर से प्रवाहित होना आगे चलकर आघात के खतरे का वजन खासा बढा देता है .३३ ऐसे अध्ययनों का विश्लेषण किया गया जिसमे तकरीबन २,८० ,०० ० लोग शामिल थे .पता चला इनमे से ग्लोमेरुलर फिल्टरेशन रेट जिनमे सामान्य दर से आधी ही थी उनके लिए आघात के खतरे का वजन आगे के भावी जीवन के लिए ४३ फीसद बढ़ गया था .
शनिवार, 2 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें