यह इक मिश्र शब्द रूप है ,शब्द समुच्चय है 'ब्लिजार्ड 'तथा 'डिजास्टर 'का .पहले शब्द का अर्थ है बर्फानी तूफ़ान ,हिम झं-झावात तथा दूसरे का मतलब होता है 'महा -विनाश 'या तबाही ,घोर विपत्ति ,महा -विपदा .ब्लिजास्टर का अर्थ हो जाएगा हिम झं -झावात जन्य तबाही ,उत्तर विनाशकारी प्रभाव स्नो -स्टोर्म का ।
स्नो -नामी (स्नो +सुनामी ),स्नो +अपकेलिप्स यानी स्नोपाकेलिप्स या फिर( स्नो +अमेगेडोंन )शब्द भी ऐसे ही शब्द समुच्चय हैं .ये तामाम पर्याय -वाची शब्द हैं ।
अपाकलिप्स का अर्थ संसार का पूर्ण विनाश है ,बाइबिल में प्रतिपादित सृष्टि का अंत ,कामायनी में वर्णित जल -प्लावन यही है .अमगेडोंन का भी यही अर्थ है .
रविवार, 13 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें