रविवार, 13 फ़रवरी 2011

मधुमेह रोग हो जाने पर और रोग के अनियंत्रित बने रहने पर घाव देर से क्यों भरते हैं ?

मधुमेह में ब्लड सुगर का लेविल बहुत बढ़ -जाने पर अनेक कीटाणु (पैथोजंस /रोगकारक )पैदा हो जातें हैं ऐसे यदि शरीर में रोग संक्रमण हो जाए तो घाव भरने में देरी होती है ।
मधु मेह न होने पर साधारण घाव दो तीन दिन में ही भर जाता है .लेकिन मधुमेह रोग में घाव को भरने में महीना भी लग सकता है .सब कुछ ब्लड सुगर के नियंत्रण और रोग के प्रति खबरदारी पर निर्भर करता है .

कोई टिप्पणी नहीं: