शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

डायबेटिक मर्दों में इम्पोटेंसी(नपुंसकता ) की वजह क्या बनती है ?

पुरुषों में लिंगोथ्थान (इरेक्सन )का मतलब पीनाइल आर्त्रीज़(शिश्नको रक्त ले जाने वाली धमनियों ) को रक्त की अतिरिक्त आपूर्ति होना है .यही इरेक्शन है जिसे फोरप्ले ,चुम्बन आलिंगन हवा देता है ,प्रेरित करता है ।
मधुमेह पुराना पड़ जाने पर ब्लड सुगर पर नियंत्रण न रहने पर पुरुष रोगियों में शिश्न की ओर पूरा रक्त प्रवाह कामउत्तेजना के क्षणों में भी नहीं हो पाता.धमनियों में अवरोध पैदा हो जाता है .यदि मधुमेही धूम्रपान भी करता है तब यह स्थिति और भी जल्दी आ सकती है ।
न्यूरो -पैथी(दीजीज़ ऑफ़ डी नर्व्ज़ काज़्द बाई डायबिटीज़ ) भी इसकी वजह बन सकती है .

कोई टिप्पणी नहीं: