एथलीट फुट के लिए असंशाधित शहद (अन -प्रोसेस्ड हनी फॉर एथलीट्स फुट ):दस दिनिं तक उँगलियों के बीच में असंशाधित चिपचिपा कुदरती शहद लगाइए एथलीट्स फुट में आराम आयेगा ।
मस्सों से निजात के लिए :सेब से बनाए गये एल्कोहल रहित सिरके का स्तेमाल मस्सों में लाभदायक है .एप्लाई साइडर विनेगर (एपिल से तैयार सिरका जिसमे एल्कोहल लेशमात्र भी न हो )विद कोटन बाल्स ऑन योर वार्ट्स .यानी मस्सों पर सेब से तैयार किये गये सिरके को रुई के गोलों /फायों से धीरे धीरे हलके हाथ से १०-१५ मिनिट तक लगायें .हफ्ता दो में यानी एकपखवाड़े यानी १५ दिनों में आराम आ जाएगा .मस्से गायब हो जायेंगें .
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें