शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

क्या माँ -बाप को डायबिटीज़ होने का खामियाजा बच्चों को भी भुगतना पड़ता है ?

माँ -बाप में से किसी एक को मधुमेह होने पर बच्चों के लिए यह रोग होने की संभावना ४-५%तथा दोनों को यह रोग होने पर और भी ज्यादा बढ़ जाती है ।
अलबत्ता ऐसे बच्चों को यदि शुरू से ही स्वास्थ्य सचेत बनाया जाए .हेल्दी लिविंग ,स्वस्थ खान -पानी ,तनाव रहित माहौल और सक्रिय जीवन शैली मुहैया करवाई जाए ,फास्ट फ़ूड का चस्का न लगने दिया जाए .,तो इस जीवन शैली रोग का दर्जा पा चुके रोग से बचा भी जा सकता है .इस रोग से बचाव ही इसका इलाज़ है .

कोई टिप्पणी नहीं: