सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

रेंडम ब्लड सुगर का क्या मतलब है ?

ब्लड सुगर की वह जांच जो दिन में कभी भी की जा सकेचाहे व्यक्ति ने भोजन कभी भी किया हो ,न भी किया हो . रेंडम ब्लड सुगर कहलाती है .यदि जांच में ब्लड सुगर २००मिलिग्राम %प्रति -डेसीलिटर हो तो यह मधुमेह होने की पुष्टि करता है .देखना यह भी होता है यह फास्टिंग के ज्यादा नज़दीक है या पी पी के .डॉ पूछ सकता है आपने कब क्या खाया था .आदर्श रूप में इसका स्तर १४० से अधिक नहीं होना चाहिए जिसे सामान्य माना जाएगा .

कोई टिप्पणी नहीं: