सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

हीमोग्लोबिन ए १ सी क्या है ?

मधुमेह की शिनाख्त के लिए ब्लड सुगर की वह जांच जो रेंडम ब्लड सुगर की तरह दिन में कभी भी की जा सके मरीज़ ने खाना खाया हो न खाया हो ,हीमोग्लोबिन ए १ सी कहलाती है ।
इसे ग्लाईकेतिद हीमोग्लोबिन भी कहा जाता है ।
ग्लाईकेतिद हीमोग्लोबिन (ग्लाइकोसाइलेतिद हीमोग्लोबिन )इज ए डेरिवेटिव ऑफ़ हीमोग्लोबिन इन व्हिच ए ग्लूकोज़ मोइक्युल इज अटेच्ड टू दी हीमोग्लोबिन मोलिक्युल .दी मोस्ट अबंदेंत फॉर्म ऑफ़ ग्लाईकेतिद हीमोग्लोबिन इज हीमोग्लोबिन ए १सी (एचबी ए १सी ),लेविल्स ऑफ़ व्हिच आर सिग्निफिकेंत्ली इन्क्रीज्द इन डाय -बिटीज़।दी % ऑफ़ दी एचबी (हीमोग्लोबिन )ए मोइक्युल्स देत बिकम्स ग्लाईकेतिद इज डिपेंडेंट ऑन दी जनरल लेविल ऑफ़ ग्लूकोज़ इन दी प्लाज्मा ओवर दी लाइफ टाइम ऑफ़ दी मोलिक्युल व्हिच इज ३ मंथ्स .
पिछले तीन महीनों में आपका blood सुगर लेविल कैसा रहा इसकी खबर इस जांच से चल जाती है .इसकी नोर्मल रेंज ४-६ % ,६-७ % को ठीक ,७-८ % का मतलब है ब्लड सुगर का नियंत्रण /विनियमन ठीक नहीं है ,८-१० % का मतलब बुरा है .१० % से ज्यादा का मतलब नियंतरण बिलकुल भी नहीं है बेकाबू है ,बहुत बुरा है .

कोई टिप्पणी नहीं: