पोस्ट प्रेंदियल ब्लड सुगर का मतलब क्या है ?
बद सुगर फास्टिंग का सेम्पिल देने के बाद मरीज़ को नाश्ता करवाया जाता है इसके ठीक २ घंटा बाद जांच के लिए नमूना रक्त का फिर से लिया जाता है .(कई जगहों पर यह नमूना १.३० घंटा बाद ही ले लिया जाता है क्योंकि ब्लड सुगर तब तक खून में आ जाती है ।
कई मर्तबा मरीज़ को ७५ ग्राम ग्लूकोज़ पानी में घोलके दिया जाता है इसके ठीक २ घंटा बाद जांच के लिए सेम्पिल लिया जाता है .पोस्ट प्रेंदिअल में पोस्ट का मतलब बाद में और प्रेंदियल का मतलब नाश्ता है .यानी पी पी का मतलब हुआ नाश्ते के बाद ।
इसका सामान्य स्तर पूर्व में १००-१४० मिलीग्राम %प्रति डेसीलिटर और वर्तमान में १००-१६०,१००-१६५ तक सामान्य मान लिया जाता है .
सोमवार, 7 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें