शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

मधुमेह रोग होता क्यों है ?

हमारी पेंक्रियाज़ (अग्नाशय ग्रंथि )इंसुलिन हारमोन बनाती है .यही इंसुलिन खाने से प्राप्त शक्कर का अपचयन कर इसे कोशा -दर -कोशा सारे शरीर को ऊर्जा मुहैया करवाता है ।
मधुमेह के रोगी में या तो इंसुलिन बन नहीं पाता या बनता है तो कम मात्रा में बनता है या अपना असर खो देता है .ग्लूकोज़ को मेताबोलाईज़ नहीं कर पाता .फलस्वरूप खून में शक्कर का स्तर बढ़ जाता है .यह एक चय -अप -चयन ,
सम्बन्धी विकार है मेटाबोलिक डिस -ऑर्डर है .इसका मूल कारण अभी भी अन -अनुमेय ही बना हुआ है अलबत्ता अब यह एक जीवन शैली रोग बन चुका है जिसकी वजह खाने पीने में लापरवाही टाइम बे टाइम सोना यानि नींद के अनियमित घंटे ,शिफ्ट का जल्दी जल्दी बदलना यानी एक सिरे पर जैव घडी का बिगड़ना दूसरे सिरे पर नींद का पूरा न होना काल सेंटर का इन -ह्यूमैन रूटीन कामके बेहूदाऔर ज्यादा घंटे,आराम तलबी ,कसरत के लिए समय न निकाल पाना ,टारगेट्स का पीछा करती एक -आयामी ज़िन्दगी ,सिगरेट -शराब का सेवन फास्ट और तुरता बासा भोजन /जंक फ़ूड और सबसे ऊपर तनाव और चिंता बन रहें हैं ।
खानदानों से विरासत में भी मिलता है यह रोग .