शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011
इंसुलिन पेन क्या है ?
इंसुलिन पेन मरीज़ को इंसुलिन देने का इक आसान उपाय है .इसमें इंसुलिन से भरी इक कार्त्रिज़ होती है .पेन के छोर /सिरे पर इक निब लगी रहती है .निब को घुमाने पर जितना हम चाहें उतना इंसुलिन बाहर आ जाता है .पेन के छोर पर ही इक महीन सुईं भी लगी होती है .यह इक उठाऊ उपाय है पोर्टेबिल पेन है जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है .इंसुलिन की निर्धारित डोज़ सेट करके दी जा सकती है .पीड़ा रहित सुईं हैं यह इंसुलिन की .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें