एन आई डी डी एम् यानी नॉन इंसुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज़ मिलाईतिस से ग्रस्त व्यक्ति जन्म से इस रोग की चपेट में न होकर जीवन शैली भ्रष्ट हो जाने की वजह से इसका शिकार हो जाता है ,जिन परिवारों में यह रोग चलता है उनके बच्चों को खानपान के प्रति अतिरिक्त रूप से खबरदार रहना चाहिए .तनाव तथा काम के बेहूदा घंटे ,शिफ्ट में काम करने वाले लोग ,काल सेंटर्स में काम करने वाले युवा भी इसकी ज़द में आते जा रहें हैं .कम नींद और तनाव इसे हवा दे रहें हैं .जंक फ़ूड मोटापा दिन चर्या से कसरत का नदारद रहना भी इसकी बड़ी वजह बना हुआ है .भारत को इसी जीवन शैली रोग सेकेंडरी डायबिटीज़ की वजह से मधुमेह -राजधानी होने का तमगा मिला हुआ है .इसमें इंसुलिन न सिर्फ कम मात्रा में बनता है बे -असर भी होता जाता है .इसे टाइप -२ डायबिटीज़ भी कहा जाता है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें