कंडेंस्ड मिल्क डायबिटीज़ में दिया जा सकता है या नहीं ?
इसमें दूध (दूध की तरलता )कम मिठास ज्यादा होती है .इसमें ५५%सुगर (शर्करा )है .इसके ३१ %दुग्ध पदार्थ में ९%फैट(वसा /चिकनाई )है ।
बेशक जो किशोर किशोरियां वजन बढ़ाना चाहतें हैं उनके लिए इसका सेवन वाजिब हो सकता है बा शर्ते वे एक्टिव हों कसरत करतें हों क्योंकि इसमें मौजूद चिकनाई हृद रोगों के लिए अच्छी नहीं है .सिदेंत्री लाइफ स्टाइल में और भी ज्यादा घातक सिद्ध हो सकती है दीर्घावधि में चिकनाई ।
अलबत्ता यदि इसका कोई डाइट संस्करण हो ,मिठास रहित कंडेंस्ड दूध कहीं मिलता हो तो उसका सेवन मधु -मेहमें भी किया जा सकता है .
बुधवार, 9 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें