मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011
डायबिटीज़ में टोफू का सेवन हाँ या न ?
सोया दूध से बना पनीर टोफू कहलाता है .सोया बीन को रातभर भीगा रहने दें.सही मात्रा में पानी मिलाकर इसका महीन पेस्ट बनालें .मिक्सी या सिल बट्टे का स्तेमाल कर सकतें हैं .यह भैंस के दूध से तैयार किये गये पनीर से ज्यादा फायदे मंद है क्योंकि इसमें कोलेस्ट्रोल नहीं है .मधु -मेह का रोगी इसे आराम से खा सकता है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें