फाउंड:ट्रिगर फॉर मोस्ट कोमन काज ऑफ़ ब्लाइंड -नेस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी ८ ,२०११ ,पृष्ठ २३ )।
एज रिलेटिड मेक्युलर दी -जेनरेशन उम्र दराज़ लोगों में अंधत्व की इक बड़ी वजह बना रहा है .अब अंतर -राष्ट्रीय माहिरों की इक टीम ने भारतीय मूल के इक साइंसदान की देखरेख और अगुवाई में इसकी मूल वजह का पता लगा लिया है ।
नेत्र -रोगों के माहिर जैक्रिश्ना अम्बाती और उनके साथी आव्थेल्मा-लाजिस्टों ने पता लगाया है ,इक टोक्सिक प्रोटीन रेटिनल सेल्स (आँख के पिछले भाग /परदे में) बनती है. यही आँखों के पर्दों की कोशिकाओं को नष्ट करने लगती है .नतीजा होता है 'ड्राई ए एम् डी '(मेक्युलर दी -जेनरेशन बुढापे के नेत्र रोग की इक किस्म )।इसकी इक किस्म कहलाती है 'एज रिलेटिड मेक्युलर दी -जेनरेशन यानी "ए एम् डी "/"ए आर एम् डी "/एट्रोफिक ऑर ड्राई 'ए एम् डी 'दूसरी वेट 'ए एम् डी '.सेन्ट्रल विज़न को असरग्रस्त करता यह उम्र -दराजों का नेत्र रोग .
मेकुलर दी -जेनरेशन है क्या ?
आँख के परदे के बीचों बीच इक पीला स्पोट होता है .मेक्युला इज ए स्पोट नीयर दी रेटिना .इट इज ए स्माल येलोइश स्पोट इन दी मिडिल ऑफ़ दी रेटिना देट प्रो-व्हाईड्स दी ग्रेटेस्ट विज्युअल एकुइटी एंड कलर परसेप्शन ।
मेक्युलर डी -जेनरेशन इज ए ग्रुप ऑफ़ कंडीशंस अफेक्तिंग दी
'मेक्युला लुटा/ल्युटी ऑफ़ दी आई ',रिज़ल्टिंग इन ए रिडक्शन ऑर लोस ऑफ़ सेन्ट्रल विज़न .ए एम् डी /ए आर एम् डी इज दी मोस्ट कोमन काज ऑफ़ पूअर विज़न इन एल्डर -ली .
वेट ए एम् डी इज असोशियेतिद विद दी ग्रोथ ऑफ़ एब्नोर्मल न्यू ब्लड वेसिल्स अंडर- नथ दी रेटिना दिराइव्द फ्रॉम दी कोरोइड .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें