मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

चयनित सर्वूत्तम (बेस्ट एम्ब्रियोज़ )भ्रूणों से पैदा पहली संतानें ...

युनाइतिद किंडम ने पहली दफा इन -वीट्रो -फर्टी- लाइजेशन टेक्नीक में सबसे उम्दा भ्रूण छांटने की तरकीब अन्वेषित की थी .अब वहां इसी खोज के पहले नतीजे के बतौर संतानें पैदा हुईं हैं .इस टेक्नीक की कामयाबी दर परम्परा गत परखनली गर्भाधान से बहुत ऊपर है ।
इसे ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय के रिसर्चरों ने खोजा था .पहली ऐसी संतानें भी उन्हीं के काम का नतीजा हैं .इससे अब संतान चाहने वाले दम्पत्तियों को 'इन -वीट्रो -फर्टी -लाइजेशन 'चक्र के अनेक दौरों से छुटकारा मिलेगा ।
यह टेक्नीक मिस -केरिज और डाउन -सिंड्रोम के मामलों को भी न्यूनतम स्तर पर ले आती है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :न्यू आई वी ऍफ़ टेक टू पिक बेस्ट एम्ब्रियोज़ (दीटाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी ८ ,२०११ ,पृष्ठ २३ ).

कोई टिप्पणी नहीं: