इस जांच से पूर्व रात के खाने के बाद १०-१२ घंटे की फास्टिग चाहिए .यानी डिनर के बाद आपको कुछ भी खाना पीना नहीं है .अलबत्ता पानी पी सकतें हैं ।
इस जांच के लिए रक्त नस से लिया जाता है इसी सेम्पिल से लिपिड प्रोफाइल ,हीमोग्राम आदि भी हो सकता है .लिपिड प्रोफाइल भी खाली पेट होता है ।
फास्टिंग ब्लड सुगर लेविल आपका १०० से ज्यादा नहीं होना चाहिए .इसकी नोर्मल रेंज ७०-१०० मिलीग्राम %प्रति डेसीलिटर ही है .जिसे अच्छा माना जाता है ।१००-१२० ठीक तथा १२०-१४० तक बुरा प्रिदायबेटिक के तहत आयेगा .
१४०मिलीग्राम %प्रति लीटर से ऊपर फास्टिंग ब्लड सुगर का स्तर मधुमेह होने की खबर है .
सोमवार, 7 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें