रविवार, 13 फ़रवरी 2011

हेल्थ टिप्स .

सिगरेट पीने से पैदा होने वाले कैंसर कारी -तत्वों (कार्सिनोजंस )के खिलाफ टमाटर में मौजूद कोलोरोजेनिक तथा कौमेरिक अम्ल जेहाद छेड़ने में मदद करतें हैं .ये दोनों एसिड्स कैंसर पैदा करने वाले तत्वों का मुकाबला करते हैं .टमाटर में इनकी मौजूदगी टमाटर को बहु उपयोगी बनाती है ।
मुंह में छाले हो जाने पर टमाटर खूब खाने चाहिए .टमाटर के जूस में पानी मिलाकर गरारे एकारने चाहिए ।
लॉन्ग का सत (क्लोव एक्सट्रेक्ट ):डायरिया (अतिसार ),मिचली /मतली /उबकाई होने की अनुभूति होने पर तथा अन्य उदर विकारों में लाभदायक है .

कोई टिप्पणी नहीं: