एन्जियोपैथी में यह तकलीफ होती है .इसमें स्माल ब्लड वेसिल्स (छोटी रक्त नलिकाएं )डेमेज (क्षतिग्रस्त )हो जातीं हैं .इसलिए पाँव के आगे वाले भाग/किनारों तक में रक्त एवं ऑक्सीजन नहीं पहुँच पाती .एन्जियोपैथी होने पर पैर में चोट लग जाने पर जख्म देर तक नहीं भरता .अनेक तकलीफें इक के बाद इक घेरती चली जातीं हैं ।
डायबेटिक फुट ?
यदि नए जूते या दुर्घटना के कारण कोई चोट लग जाए तथा ठीक होने में लंबा समय ले तो उसे डायबेटिक फुट कहा जाता है .
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें