बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

जीवन में किसी से प्यार हो तो शरीर स्वस्थ बना रहता है .

बींग इन लव कीप्स यु हेल्दी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी ९ ,२०११ ,पृष्ठ २५)।
क्या प्यार में वह ताकत है खुसूसियत है जो रक्तchaap को कम करती है .अवसाद को दूर भगाती है ,पास फटकने तक नहीं देती तथा जख्मों को (भौतिक इंजरी के जख्मों को )जल्दी भरती है ।
साइंसदानों की माने तो बात ऐसी ही है ।
साइंसदानों ने पता लगाया है जिनकी शादी कामयाब रहीं हैं उनका ब्लड प्रेशर अविवाहित लोगों से कम रहता है .लेकिन जिनकी शादी फेल हो गई है कामयाब नहीं रही है घिसट रहे हैं संगी -साथी के साथ वे न जिन्दों में हैं न मरों में .unkaa blood pressure uchchtar banaa rehtaa hai .avivaahiton se tathaa khushhaal shaadishudaa logon se .उनका ब्लड प्रेशर बढाहुआ रहता है दोनों समूह के लोगों से .यानी अविवाहित एवं खुशहाल विवाहित लोगों से .इन्हें तो जख्म मिलतें हैं .'दिल तुझे दिया था रखने को ,तुने दिल को जला के रख दिया ,किस्मत ने देके प्यार मुझे ,मेरा दिल तडफा के रख दिया ...'
alaavaa iske pyaar karne vaale ek doosre ko bal deten hain ,sakaaraatmak (positive)rehne kee dikshaa dete hain .nakaaraatmak soch ko door rakhne me madad karten hain ek doosre kee .।

'pyar kar le nahi to faansi chadh jaayegaa ' प्यार कर ले नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा ...'.
'हर दिल जो प्यार करेगा वो गाना गायेगा ,दीवाना सैंकड़ों में पहचाना जाएगा '
यानी इसका मतलब यह हुआ प्रेम व्यक्ति को स्वस्थ रखता है .नकारात्मक विचारों को बुहारता है .सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है .खुद की सलामती के लिए 'प्रेम कीजिये ,स्वस्थ रहिये ,.....'.

कोई टिप्पणी नहीं: