सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

बाउल कैंसर से बचाव के लिए बच्चों को दूध नियमित पिलायें .

ड्रिंकिंग मिल्क डेली फाइट्स बाउल कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी ७ ,२०११ ,पृष्ठ १९.).
अमरीकन जर्नल ऑफ़ एपिदेमिया -लोजी में प्रकाशित इक रिपोर्ट के मुताबिक़ न्यूज़ीलैंड के रिसर्चरों ने पता लगाया है जिन बच्चों को बचपन से दीर्घावधि तक आधा पिंट दूध रोजाना पिलाया जाता है उनके बड़े होने पर बाउल कैंसर कि ज़द में आने की संभावना ४०%कम हो जाती है ।
कैंसर बचावी /कैंसर रोधी गुण है दूध में .प्रोफ़ेसर ब्रियन काक्स जो इस अधययन के अगुवा भी हैं इस जादुई असर की वजह दूध में केल्शियम की मौजूदगी को मानतें हैं .इक पिंट इक गेलं का आठवां हिस्सा होता है ,युनाइतिद किंडम में यह ०.५६८ लीटर तथा अमरीका में ०.४७३ लीटर माना जाता है .तरल को नापने की इक इकाई है पिंट .

कोई टिप्पणी नहीं: