दांतों में दर्द (टूथ -एक)से राहत के लिए इन्हें आजमायें :
(१)यदि कुछ भी चबाते वक्त दांतों में दर्द है ,पिसी हुई हल्दी सरसों तेल में मिलाकरसोने से पहले असरग्रस्त दांतों पर मल कर सो जाएँ .रात को पानी न पीयें .सुबह उठकर कुल्ली कर लें ।
(२)कच्ची प्याज का रस दांतों पर लगाएं ।
(३)५ ग्राम लॉन्ग (क्लोव )तीन ग्राम कपूर (केम्फर )के साथ पीस लें .असर ग्रस्त दांतों पर लगाएं .
शनिवार, 12 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
देशी इलाज ,
आपकी यह ब्लाँग पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी ,आभार ।
सुप्रसिद्ध उपन्यासकार और ब्लाँगर नन्दलाल भारती जी का साक्षात्कार पढने के लिए यहाँ क्लिक करेँ>>
shukriyaa zanaab ,aisi tippani lekhan ko sapraan banaati hai .
veerubhai .
एक टिप्पणी भेजें