गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

एक्टिव बनाए रहतें हैं स्वान (पेट्स )आपको .

डॉग्स हेल्प पीपल स्टे एक्टिव(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी १०,२०११ ,पृष्ठ २५)।
कुत्ता सिर्फ स्वामी भक्त ,वफादार ,आदमी का भरोसे मंद अच्छा दोस्त ही नहीं है इससे आगे निकलकर इक सोसल सपोर्ट टूल /सिस्टम है जो हमें अपने सिदेंतरी लाफ स्टाइल से बाहर निकाल सक्रिय जीवन शैली अपनाने में मददगार है ।
वर्जिनिया विश्वविद्यालय के रिसर्चरों ने अपने इक अध्ययन में डॉग ओनर्ज़तथा किशोर -पन की फिजिकल एक्टिविटी का जायजा लिया है .पता चला स्वान किशोर -किशोरियों को उनकी निष्क्रिय जीवन शैली ,सिदेंतरीलाइफ लाइफ स्टाइल से बाहर निकाल लेतें हैं ।
रिसर्चरों के मुताबिक़ वे टीन्स जो अपने पेट्स से हुक्ड रहतें हैं प्रति -सप्ताह १५ मिनिट ज्यादा सक्रिय भी रहतें हैं .अन्वेषण के नतीजे अमरीकन जर्नल ऑफ़ प्रिवेंटिव मेडिसन में प्रकाशित होने हैं ।
पूर्व में यह भी पता चल चुका है आपका पेट्स आपके लिए इक स्ट्रक्चर्ड रूटीन बनाता है ,ब्लड प्रेशर इसके संग साथ रहने से कम होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: