शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

दमा (एस्मा )की देशी घरलू चिकित्सा ...

दमा से ग्रस्त व्यक्ति को केवल गरम पानी अथवा दूध गरम गरम पिलाने से भी कफ़ /बलगम पतला होकर स्वांस दमा के दौरे में आराम आ जाता है ।
५-७ बादाम की गिरी पानी में पीसकर कुछ देर पानी में उबालें .इसे थोड़ी थोड़ी मात्रा में रोगी को पिलायें ,आराम आयेगा ।
३०-४० ग्राम मीठे अंगूर का रस थोड़ा सा गरम करके सांस के दौरे में देने से आराम आराम आता ।
सूखा आंवला और मुलेठी अलग अलग बारीक पीसकर मिलाकर इक मिश्र तैयार करें .इसमें से इक चम्मच पाउडर /चूर्ण रोज़ दिन में दो बार उस समय जब पेट अपेक्षया खाली हो पानी के साथ लेने से आराम आता है .

कोई टिप्पणी नहीं: