शनिवार, 1 जनवरी 2011
वाश हेंड्स बोनस कट्स दीजीज़ एट क्लिनिक .
मिलन की एक क्लिनिकमें प्री -मेच्युओर बेबीज़ की देख भाल में जुटी नर्सों को सही तरह से हाथ धोने की एवज़ बोनस दिया जा रहा है .कौन कैसे हाथ धोता है इसकी निगरानी क्लोज़ सर्किट कैमरे करतें हैं .बेशक ठीक से हाथ धोने वाली नर्सों को साल भर में कुल राशि ३,९०० डॉलरबोनस के बतौर दी गई लेकिन इसका फायदा यह हुआ अस्पताल में लगने वाले रोग संक्रमण ३० फीसद कमतर हो गए .जब ये नर्सें बेबी को टच करती हैं इनके हाथों में बेक्टीरिया की पड़ताल की जाती है .हर बार ऐसा ही किया जाता है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर...बधाई
बिलकुल सही कहा।
------
कम्प्यूटर से तेज़...!
सुज्ञ कहे सुविचार के....
एक टिप्पणी भेजें