बुधवार, 4 मई 2011

इन्सिदेंस एंड प्रिव्लेंस ऑफ़ "जी ए डी "(ज़ारी ...).

कितना आम है ,व्यापक है यह विकार ?
अकेले अमरीका में ही इस विकार से ६ लाख से ज्यादा व्यक्ति असर ग्रस्त हैं .जीवन में एक बार तो इस विकार से ग्रस्त होने की संभावना अमरीकियों में ८-९%बनी रहती है ।
मनो -रोग केन्द्रों पर इलाज़ के लिए पहुँचने वाले लोगों में १०%इसी विकार से असर ग्रस्त पाए जातें हैं .इनमे औरतें (६०%)तथा मर्द (४०% )इससे ग्रस्त पाए जातें हैं .यानी औरतों में ज्यादा दिखता है ये बरक्स मर्दों के ।
भूमंडलीय स्तर पर इससे कितने लोग असर ग्रस्त होतें हैं इसका जायजा लेना इसलिए भी कठिन है अलग अलग सभ्यता -संस्कृतियों में अंग्जायती के प्रति नज़रिए और इसके बखान में फर्क है ।
अमरीका में ऐसे कितने ही लोग मिल जायेंगें जो कहतें हैं वे उम्र भर नर्वसऔर हताश और बे -चैन ही रहें हैं इस विकार के रोग निदान(डायग्नोज़ ) हो जाने के बाद भी .
पूरबी समाजों में इससे हटके इस विकार का सम्बन्ध दर्द से जुडी (मेडिकल )कंडीशंस और हालातों से जोड़ा गया है बेशक यहाँ पर ही ऐसी कहावतें हैं :चिंता चिता समान ।
(ज़ारी ...).

कोई टिप्पणी नहीं: