सोमवार, 2 मई 2011

ए एस डी और पी टी एस डी का आपसी रिश्ता क्या है ?(ज़ारी ...)

गत पोस्ट से आगे .....
एक्यूट स्ट्रेस डिस -ऑर्डर जिन लोगों को हो जाता है किसी सदमे के बाद जो लोग दो दिन से लेकर अधिकतम ४ हफ्ते की अवधि में इस विकार की (एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर ) लपेट में आजातें हैं ये दुनिया उन्हें एक खाब
सरीखी और वैर्च्युअल लग सकती है अपनी शख्शियत और अवस्थिति भी व्यक्ति भूल सकता है इस दरमियान कभी भी -लेकिन एक बात जो इस विकार का रिश्ता पी टी एस डी से जोडती है वह यह है -
रिसर्च के अनुसार इनमे से ८० %आगे चलके पोस्ट त्रौमेतिक स्ट्रेस डिस -ऑर्डर की चपेट में आ जातें हैं .भले ऐसा सौ फ़ीसदी लोगों के साथ नहीं होता है.अलावा इसके -
वो लोग भी पी टी एस डी से ग्रस्त हो सकतें हैं महीने ६ या फिर और बाद में भी जिन्हें यह विकार अपनी चपेट में नहीं लेता है .
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: