मंगलवार, 10 मई 2011

अदर रिस्क फेक्टर्स फॉर "ब्रेन अटेक "

अदर रिस्क फेक्टर्स फॉर "स्ट्रोक ".
कुछ बेहद महत्वपूर्ण रिस्क फेक्टर्स हैं :
(१)हाई -पर -टेंशन (उच्च रक्त चाप की शिकायत रहना ).
(२)दिल की बीमारियाँ .
(३)मधुमेह (डायबिटीज़ मिलाई -टस)।
(४)सिगरेट स्मोकिंग ।
(५ )बेहिसाब शराब पीना (हेवी एल्कोहल कन्ज़म्प्शन )।
(६)कोलेस्ट्रोल का कुल स्तर खून में बढा हुआ रहना ।
(७)प्रतिबंधित नशीली चीज़ों का सेवन .(ड्रग एब्यूज )।
(८)आनुवंशिक तथा जन्मजात वेस्क्युलर एब्नोर्मेलितीज़ ।
एम्प्लीफिकेशन ऑफ़ रिस्क :ये वह स्थिति है उन तमाम लोगों पर लागू होती है जिनमे एक से ज्यादा जोखिम तत्व मौजूद हैं .एक से ज्यादा जोखिम के तत्व परस्पर दुर्भि संधि करके स्थिति को और भी बदतर बना देतें हैं ।
(ज़ारी ...)
हमेशा की तरह इस बार भी एक शैर पढ़िए :
कोई हाथ भी न मिलाएगा ,जो गले मिलोगे तपाक से ,
ये नए मिजाज़ का शहर है जरा ,फासले से मिला करो .

कोई टिप्पणी नहीं: