बुधवार, 4 मई 2011

जन्रेलाइज़्द एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर :रिस्क फेक्टर्स .

जन्रेलाइज़्द एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर :रिस्क फेक्टर्स ।
जैविक और पर्यावरण से सम्बद्ध दोनों तरह के कारक ,जोखिम की ऐसी वजहें मौजूद हैं जो "जी ए डी" के खतरे का वजन बढा देतीं हैं :
(१)एन -वाय -रन -मेंटल स्त्रेसर्स में काम काज का माहौल ,स्कूल ,कालिज और आपसी सम्बन्ध शामिल हैं इनमे आकस्मिक बदलाव "गेड "की वजह बन सकता है ।
(२)जेनेटिक यानी खानदानी वजहें :जिनके खानदान में यह विकार रहा है उनके सम्बन्धियों के लिए इस विकार का जोखिम २० %तथा जिनके खानदानियों में अवसाद देखा गया है उनके लिए इसका ख़तरा १०%रहता है .अलावा इसके जर्नेलाइज़्द डिस -ऑर्डर का सह -सम्बन्ध अन्य मानसिक विकारों से भी देखा गया है जिनमे अवसाद के अलावा ,फोबिया डिस -ऑर्डर ,तथा पेनिक डिस ऑर्डर भी आजातें हैं .इनसोम्निया के लिए भी ,नींद न आने की बीमारी -हारी के लिए एन्ग्जायती एक बड़े जोखिम की वजह रहती है .
(३)स्लीप डिप -राय -वेशन ,स्लीप इन -कन -सिस्तेंसी भी एक जोखिम की वजह बनती है ।
स्त्रेस्फुल सिच्युएशन्स में आप शरीक कर सकतें हैं -आर्थिक बदहाली और चिंता को ,स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता को ,सम्बन्धों को ,सम्बन्धों के बिगड़ जाने की दुश्चिंता को ,स्कूल से कामकाज से जुडी रोजमर्रा की बातों को जो नाहक ही ,चिंता का ,बेहद की चिंता का, और आखिर कार "गेड "का सबब बन जातीं हैं ।
(ज़ारी ..)

कोई टिप्पणी नहीं: