सोशल एन्ग्जायती डिस -ऑर्डर :क्या क्या पूछ सकता है मनो -रोगों का माहिर आपसे ?
गत पोस्ट से आगे ...
क्या आपको लगता है -बेवकूफों की तरह सामाजिक अवसरों पे आपका दिखना ही आपका सबसे बड़ा डर है जो आपको नर्वस किये रहता है ऐसे मौकों पर ?
कब से ये लक्षण आप देख रहें हैं ?
इन लक्षणों के उभरने की आशंका कब और किन अवसरों पर सबसे ज्यादा आपको सालती सताती है ।
कौन सी वह वजहें हैं जिनसे ये लक्षण और भी उग्र या शांत होजातें हैं ।?
आपके काम -काज और व्यक्ति गत सम्बन्धों पर इन लक्षणों का क्या असर पड़ रहा है ?
क्या कभी ऐसे मौकों पर भी ये लक्षण प्रगट हुएँ हैं जब आपको कोई भी नहीं देख रहा था ?
क्या आपके किसी
निकट सम्बन्धी में भी ऐसे लक्षण प्रगट हुए हैं ,आपने देखा है कभी ऐसा होते हुए ?
क्या कोई और मेडिकल कंडीशन डायग्नोज़ की गई है जिससे आप ग्रस्त रहें हों या हैं ?
क्या कभी पहले भी कभी किसी मनोविकार के लिए आपका इलाज़ चला है यदि हाँ तो कौन सी थिरेपी ज्यादा असरकारी साबित हुई थी ?
क्या कभी आपके दिमाग में किसी और को या खुद को हार्म करने आघात पहुंचाने ,नुकसान करने की बात आई है ?
क्या आप शराब या किसी और नशीले पदार्थ का सेवन करतें हैं ?यदि हाँ तो कितनी मर्तबा ,कितनी अवधि के बाद ?
(समाप्त ).
रविवार, 8 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें