टेस्ट मे डिटेक्ट अल्ज़ाइमर्स इन ब्लड :यु एस स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ८,२०११ )।
पहली मर्तबा अमरीकी रिसर्च दानों ने हमारे रोग रोधी तंत्र की कुदरती क्षमताओं का स्तेमाल अल्ज़ाइमर्स के रोग निदान के लिए करने की एक नायाब तरकीब ढूंढ निकाली है .इससे देर सवेर अल्ज़ाइमर्स के रोग निदान के लिए एक सरल ब्लड टेस्ट का पता चल सकेगा .इस टेस्ट के तहत एंटी -बॉडीज का पता लगाया जाएगा .यही इम्यून -सिस्टम प्रोटिनें हमारे रोग रोधी तंत्र की बीमारियों का मुकाबला करने में मदद करतीं हैं .रोग कारक आक्रान्ताओं (पैथोजंस )पर हल्ला बोल देतीं हैं ।
इस प्रोद्योगिकी की पड़ताल करने पर पता चला है यह उन ६ मरीजों के रक्त में रोग का ठीक ठीक पता लगाने में कामयाब रही है जो वास्तव में इस रोग से ग्रस्त थे ।
जर्नल 'सेल' में इस अध्ययन की रिपोर्ट स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट,जुपिटर ,फ्लोरिडा के रिसर्चर थोमस कोडादेक ने प्रकाशित की है .
शनिवार, 8 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें