ब्रितानी साइंसदानों ने एक ऐसा रक्त परीक्षण ईजाद कर लिया है जो आकार ग्रहण कर लेने से पहले ही समय रहते कैंसर का पता लगा लेगा .कैंसर के अंकुरित होते ही (नींव रखते ही )यह परीक्षण उन संकेतों का पता लगा लेगा जो व्यक्ति का रोग -रोधी तंत्र प्रसारित करने लगता है .ट्यूमर के जगह बनाने (घोंसला बनाने से )पांच साल पहले ही यह तमाम सम्बद्ध संकेतों का ठीक ठीक पता लगा लेगा ।
इसे नाटिंघम यूनिवर्सिटी के साइंसदानों ने ईजाद किया है .आणविक स्तर पर कैंसर गांठ बनने की शुरुआत में ही हमारा रोग प्रति -रोधी तंत्र अनुक्रिया करने लगता है ।
हम जानतें हैं केन्सरस कोशायें (कैंसर ग्रस्त कोशिकाए या सेल्स ) अति -सूक्ष्म मात्रा एक प्रोटीन -पदार्थ (एंटीजन )की तैयार करने लगतीं हैं .इसीकी अनुक्रिया में इम्यून सिस्टम एक बड़ी मात्रा ऑटो - एंटी -बॉडी 'की तैयार करने लगता है .साइंसदान इसी एक्टिविटी को फोलो करेंगें .इसके लिए मात्र १० एम् एल (मिली -लीटर )रक्त चाहिए .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें