(गत -पोस्ट से आगे ...)
साइंसदानों के मुताबिक़ कार्सिनो -जिनेसिस यानी कैंसर पैदा होने की प्रक्रिया को पहली मर्तबा जानने-बूझने का मौक़ा देगा यह 'रक्त परीक्षण '.कौन सी प्रोटिनें मार्ग -च्युत हो रहीं हैं .इस गडबडी के प्रति -स्वयम हमारा इम्यून सिस्टम कैसे अनुक्रिया कर रहा है ,रेस्पोंड कर रहा है .समझने का मौक़ा है .यह ठीक वैसे ही होगा जैसे हमारी काया चीत्कार कर रही हो .चीख कर मुनादी कर रही हो ,कैंसर के पनपने से पहले ही -'मुझे कैंसर है '.जबकि अभी इसकी शिनाख्त होना बाकी है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-न्यू ब्लड टेस्ट केंन डिटेक्ट कैंसर बिफोर ईट स्प्रैड्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून २ ,२०१० )
बुधवार, 2 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें