मंगलवार, 1 जून 2010

सुपर कम्प्यूटिंग में चीन के बढ़ते कदम ...

एक चीनी सुपर -कंप्यूटर रफ़्तार के मामले में यूरोपीय और जापानी मशीनों से आगे निकल कर दूसरे सबसे तेज़ -रफ़्तार -सुपर -कंप्यूटर का दर्जा पा गया है ।
'दव्निंग नेबुलेनाम का यह कंप्यूटर 'नेशनल -सुपर -कम्प्यूटिंग सेंटर ,शेंज्हें ,चीन में काम कर रहा है .इसने १.२७ पीटाफ्लोप (वन थाऔज़ेन्दट्रिलियन मेथेमेटिकल ओप्रेसंस पर सेकिंड की रफ़्तार हासिल कर ली है .)(अमरीका का क्रे-जगुआर ,ओअक रिद्जे (रिज )तेंनेस्सी में अभी भी १.७५ पीताफ्लॉप रफ़्तार के साथ दुनिया का नंबर वन सुपर -कंप्यूटर बना हुआ है .लेकिन विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में चीन नित नए कीर्तिमान स्थापित कर अमरीका के लिए चुनौती प्रस्तुत कर रहा है .अभी चीनी मशीन को ५०० ऐसी तेज़ रफ़्तार मशीनों में दूसरा दर्जा प्राप्त है ।
हाम्बुर्ग (जर्मनी )में आयोजित अंतर -राष्ट्रीय कोंफ्रेंस में ६जून २०१० को एक बार फिर रेंकिंग होनी है .ऐसी रेंकिंग साल में दो मर्तबा होती है .ऐसी अप्रत्यासित तौर पर बढती आई है कम्प्यूटिंग की रफ़्तार .हालाकि थियेरेतिकल पीक परफोर्मेंस के मामले में चीनी मशीन को बढ़त हासिल है ,लेकिन कम्प्यूटिंग कीवास्तविक रफ़्तार के लिए एक मानकीकरण का सहारा लिया जाता है .एक निर्धारित परीक्षण है, इस एवज .फिलवक्त कंप्यूटर निर्माण और कम्प्यूटिंग रफ़्तार में अमरीका लीडर है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-विद सेकिंड फास्टेस्ट सुपरकंप्यूटर ,चाइना चेलेंज़िज़ अमरीकन रिकोर्ड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून १ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: