मंगलवार, 1 जून 2010

क्या जाता है मुस्काने में ?

क्या जाता है मुस्काने में ?पैसे खर्च होतें हैं ?माहिरों की माने तो आपके हंसने -मुस्काने के अंदाज़ का बड़ा असर पड़ता है .बिजनेस हो या लोक -व्यवहार मुस्काने के अपने मायने हैं .एक आदमी जोर का ठहाका लगाकर खिलखिला कर हंसता है ,दूसरा मन ही मन मुस्काता है ,जैसे अन्दर ही अन्दर लड्डू फूट रहें हों .एक व्यक्ति 'विनम्रता पूर्वक मुस्कुराता है 'तो दूसरा बस रोबोटिक मुस्कान बिखेर के चल देता है .ओढ़ी हुई हंसी लिए फिरता है ।
माहिरों के अनुसार 'विनम्रता पूर्वक मुस्कुराना 'ही असर छोड़ता है .बिजनेस मन्त्र है यह ।लोक -व्यवहार की खूब -सूरती है -स्मित -मंद -मंद मुस्काना .
सन्दर्भ -सामिग्री :-फस्ट इम्प्रेसन टाइड तू स्पीड ऑफ़ स्माइल :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून १ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: