रविवार, 29 मई 2011

ग़ज़ल :दुनिया अनीजानी देख ,है ये बात पुरानी देख .

ग़ज़ल ।
दुनिया आनीजानी देख ,है ये बात पुरानी देख ,
फसल उजडती जाती है ,बादल ढूंढ पानी देख ।
किस किसको हड़काता है ,एक दिन थोड़ा रुकर देख ,
अपने ढंग से चलती है ,दुनिया बहुत सयानी देख ।
छुटते छुटते छूटती है ,बचपन की नादानी देख ,
खेल बिगड़ता रहता है ,नदी ,आग और पानी देख ।
पहले जैसी आंच कहाँ ,रिश्ते तू बर्फानी देख ।
दुपहर की गर्मी भूल ,उतरी शाम सुहानी देख .
यह मेरी पहली ग़ज़ल थी (दैनिक ट्रिब्यून चंडीगढ़ से प्रकाशित )इसकी शल्य चिकित्सा डॉ .श्याम सखा श्याम ने कि थी .विचार और बिखरे अक्षर मेरे थे ,लय ताल आपने दी थी .कोई न कोई ग़ज़ल रफू -गर हमें मिलते रहे और हम कभी कभार ग़ज़ल जैसा लिखते रहे .पिछ्ला ही समेटकर ब्लोगर मित्रों के सामने परोसा है -.खाद्य या अ -खाद्य मैं क्या जानू ,
किसे काफिया कहो ,किसे रदीफ़, मैं क्या जानू ,
मैं क्या समझू ,हर पल मानू ,कल क्या होगा ,
मैं क्या जानू .

11 टिप्‍पणियां:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह आपके व्यक्तित्व का यह पहलू जानकर भी अच्छा लगा :)

Sunil Kumar ने कहा…

रिश्तों की गर्मी अब कम होती जा रही है अब वह गर्मजोशी कहाँ खो गयी , आपका यह रूप हमें तो बहुत पसंद आया , मुबारक हो

virendra sharma ने कहा…

भाई काजल कुमारजी,सुनील कुमारजी !शुक्रिया हौसला अफजाई के लिए .

मनोज कुमार ने कहा…

सुंदर ग़ज़ल ... बेहतरीन!

विचार

Jyoti Mishra ने कहा…

Reading gazals gives a very beautiful feeling !!

Arvind Mishra ने कहा…

आप तो छा गए
कैसे कैसे जज्बात सीने में छुपाये फिरते हैं
बेदर्दों से अब दास्ताने दर्द सुनाये फिरते हैं

Kunwar Kusumesh ने कहा…

ये तो नया अंदाज़ है आपका.

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

सुन्दर भाव .....

बिंदास अंदाज़ ...क्या कहना !

दिगम्बर नासवा ने कहा…

पहले जैसी आंच कहाँ ,
रिश्ते तू बर्फानी देख ...

बहुत उम्दा ... लाजवाब हो गई है ग़ज़ल ... और ये शेर तो कमाल है ...

Rakesh Kumar ने कहा…

आप में बहुत दम है वीरू भाई.
बहुत पते की बातें आसानी से कह जाते हैं.
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.