गतांक से आगे ...
इन पुत्र वधुओं से हमारा निभाव होता रहा तो सिर्फ इसलिए "हम व्यक्तिको उसकी सीमाओं में जीते हैं उसकी संभावनाओं में नहीं .उसकी "इज -नेस "में जीतें हैं ।"शुडबी में नहीं ".
उन दिनों हमारे मुंह पर एक शब्द चढ़ा हुआ था -"लल्लू लाल "जिसपे प्यार आता था हम कह दते थे लल्लू लाल.
बड़ा प्यारा प्यारा सा था "नन्ने "इसीलिए हम उसे कह देते थे -"लल्लू लाल "पता चला हम ऐसा नहीं कर सकते उनके लडके का नाम बिगड़ जाएगा .हालाकि वह हमारा तो प्रपोत्र था ,लडके का लडका था ।
गोपिकाओं ने उद्धव जी से पूछा था यह प्रश्न -"उधौ कौन देश को वासी "आज हम भी यही शाश्वत प्रश्न पूछ्तें हैं -ये पुत्र वधुएँ क्या भौमेतर हैं ,एलियंस हैं ?
इन्हें जीवन के सूक्ष्म तत्वों तत्वों का बोध ही नहीं है .कोगनिटिव देफिशित से ग्रस्त हैं यह .?
सोमवार, 23 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 टिप्पणियां:
सावधान! स्त्री सशक्तीकरण वाले घूम रहे हैं :)
मान गए हिम्मत आपकी नारी वादी संथाएं तलवार ले कर आपके पीछे पड़ जाएगी हम कुछ नहीं कर पाएंगे सावधान
क्या हुआ भाई ?
उम्दा प्रस्तुती!
एक टिप्पणी भेजें